अगर आपके घर के आसपास की घास बहुत लंबी है, तो वह सांपों के छिपने और घूमने के लिए परफेक्ट जगह बन जाती है.

Image Source: Canva

Editor - Isha Gupta

बेरी की झाड़ियों में कांटे होते हैं जो सांपों को छिपने की जगह देते हैं, साथ ही यह कीटों को भी बुलाती हैं.

बेरी की झाड़ियां 

ऐसे पौधे जो जमीन को पूरी तरह ढक लेते हैं, वे सांपों को ठंडी और नम जगह उपलब्ध कराते हैं, जो उन्हें पसंद आती है.

राउंड कवर प्लांट्स 

फूलों से कीड़े-मकौड़े आकर्षित होते हैं, जो मेंढकों को लाते हैं, और सांप मेंढकों का शिकार करने वहां आ जाते हैं.

फूलों के पौधों 

पत्थरों से बना गार्डन दिन में गर्म और रात में ठंडा रहता है, जो सांपों को धूप सेंकने और छिपने दोनों के लिए आकर्षित करता है.

रॉक गार्डन  

असाफ-सुथरे गार्डन में झाड़ियां और सूखी पत्तियां सांपों को आरामदायक वातावरण देती हैं और खाने का स्रोत भी बनती हैं.

खराब रख-रखाव  

अगर आपके गार्डन में वाटर लिली जैसे पौधे हैं या पानी जमा होता है, तो वो मेंढक और सांप दोनों को खींचते हैं.

पानी वाले पौधे 

अगर बाउंड्री वॉल पर बेलें और घनी झाड़ियां हैं, तो ये सांपों को चढ़ने, छिपने और आसपास डेरा जमाने की पूरी सुविधा देती हैं.

Source: Google

बेलें और झाड़ियां  

Next: इम्यूनिटी से लेकर पाचन तक को बेहतर करेगा ये टेस्टी फ्रूट